views
छोटीसादड़ी। देशभर में कोरोना महामारी के चलते सरकार के विभिन्न विभागों एवं कई स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के गांव मजरों में महामारी से बचाव के प्रति जागरूकता लाने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने एवं मुंह को मास्क या कपड़े से बहुत ढकने साबुन से हाथ धोने सैनिटाइजर का उपयोग करने सहित निशुल्क मास्क आदि का वितरण कर जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र मेनारिया ने बताया कि धोलापानी ग्राम पंचायत के एक समाजसेवी युवा बंशीलाल मीणा ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में 2500 मास्क निशुल्क वितरण करने का लक्ष्य बनाया है जिसके अंतर्गत शुक्रवार को धोलापानी के तालाब में चल रहे नरेगा कार्य स्थल पर कार्यरत 250 मजदूरों को मास्क वितरण किए गए। इस अवसर पर ग्राम युवा कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश टाक,गायत्री सेवा संस्थान के ब्लाॅक समन्वयक भेरुलाल भाट, क्लस्टर हैड सुरजमल मीणा,एलडीसी लालशंकर निनामा,रोजगार सहायक अम्बालाल मीणा,मेट चन्द्रशेखर मेघवाल,पपुलाल मीणा, रमेशचंद्र मीणा,दशरथ मेघवाल,आदि मौजूद रहे।