3024
views
views
तखतगढ़। एसबीआई शाखा के बहार खिडकी से बैक का लेन देन चल रहा है अन्दर प्रवेश पूरी तरह बंद है । तपती गर्मी में उपभोक्ताओ को गली में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना गली में खडा रहना पड़ रहा है । मगर बैंक प्रशासन उनके छाया की व्यवस्था नही करवा पा रहा है |पिछले मार्च माह से पालिका प्रशासन ने बैंक के बहार टेन्ट लगाकर आने वाले उपभोक्ताओ के छाया की व्यवस्था की थी । मगर दो दिन पहले टेंट हटाने से उपयोक्ता धूप में खडा रहकर अपनी बारी का इन्तजार करना पड रहा है ।