views
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना संक्रमण के दौर में यह रविवार खुशियां लेकर आया है। बड़ी खुश खबर यह है कि 42 कोरोना रोगी स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटेंगे। प्रशासन के प्रयासों से कोरोना की रफ्तार को काबू में किया है। वहीं जो पूर्व में पॉजिटिव आये वे भी तेजी से स्वस्थ्य हो रहे हैं। जिला कलक्टर चेतनराम देवड़ा ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित इलाज़ के बाद हुये स्वस्थ्य हुवे 42 संक्रमितो को स्टेप डाउन सेंटर एकेजे रिसोर्ट से रविवार सुबह 10 बजे घर के लिए भेजा जाएगा। यह पूरे ज़िले के लिये बहुत बड़ी ख़ुश खबर है कि एक साथ इतने लोग स्वस्थ्य हो पुनः अपने घर जायेगे। गौरतलब है कि जिले मे 170 कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है, जिनमे से शुक्रवार को ही 51 मरीज़ स्वस्थ हो कर अपने घर को वापस लौटे हैं। वहीं कल सुबह 42 ओर कोरोना को मात देकर अपने घरों को लौटेंगे। गौरतलब है कि अब जिले मे 44 ही सक्रिय कोरोना रोगी है जबकि चार की मृत्यु हो चुकी है।