10731
views
views
जयपु। राजस्थान रोडवेज की बसें दो माह बाद शनिवार से आम जनता के
लिए फिर से सडकों पर दौड़ने लगीं। रोडवेज ने शुक्रवार से बसों के लिए
ऑनलाइन बुकिंग शुरु कर दी थी। रोडवेज ने पहले चरण में 55 रूटों पर बसें
चलाने का निर्णय किया गया है। हालांकि पहले दिन कुछ रूटों को छोड कर
अधिकांश रुटों पर सवारियों का टोटा दिखाई दिया, लेकिन कोरोना लाकडाउन के
कारण अटके जरुरतमंद आम यात्री, व्यवसायियों और विद्यार्थियों में पहले दिन
यात्रा को लेकर उत्साह देखा गया।।
प्रदेश
के विभिन्न डिपो से शनिवार सुबह 7 बजे से बसों का संचालन शुरु हुआ जो शाम
7 बजे तक चलता रहा। एक बस में अधिकतम 30 यात्री ही बैठाए गए। बसों का
संचालन सेनिटाइजेशन के बाद हुआ। रास्ते में किसी भी यात्री को उतारा या
चढ़ाया नहीं गया। इसके अलावा बस स्टैंड से हर यात्री को थर्मल स्क्रीनिंग
करवाने के बाद ही बस में प्रवेश दिया गया। वहीं यात्रियों के साथ साथ चालक
परिचालकों ने भी मास्क का उपयोग किया और यात्रियों के बीच तय दूरी का पालन
कराया।
जयपुर
के दो सौ फीट बाईपास से बांसवाड़ा के लिए बस रवाना की गई। इसमें इक्कीस
यात्री सवार थे। ट्रांसपोर्ट नगर डिपो से एक धौलपुर और दो अलवर के लिए
बसेंं रवाना की गईंं। धौलपुर की बस में सोलह जबकि अलवर की बसों में दस और
बारह यात्रियों ने यात्रा की। चौंमू पुलिया से गंगानगर के लिए तीस
यात्रियों को लेकर बस रवाना हुई। वहीं दुर्गापुरा से झालावाड़ के सत्ताइस
और सवाई माधोपुर के छह यात्रियों ने यात्रा की।
उल्लेखनीय
है कि यात्रा के लिए रेलवे की तर्ज पर ऑनलाइन बुकिंग होगी। यह बुकिंग
रोडवेज वेबसाइट, मोबाइल एप, ई मित्र केन्द्रों के जरिए कराई जा सकेगी।
प्रदेश के जो जिले पूरी तरह से रेड जोन में आते हैं उनमें बसों का संचालन
फिलहाल नहीं किया जाएगा।