views
चित्तौड़गढ़। प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने विभिन्न त्योहारों को लेकर आपदा की इस घड़ी में सब को एक साथ मिलकर नियमों की पालना करने का आह्वान किया, उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर भले ही हमारे देश में लोग आमने-सामने हो जाते हो लेकिन कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सभी एक साथ खड़े होकर इस से लड़ रहे हैं, इसका उदाहरण है कि सभी धर्म स्थल आज बंद है और विभिन्न त्योहारों के अवसर पर लोग अपने घरों में रहकर त्यौहार मना रहे हैं, चैत्र नवरात्र से शुरू हुए इस कोरोनावायरस संक्रमण के चलते सभी कार्यक्रमों का आयोजन निरस्त करते हुए लोगों ने त्योहारों को अपने घरों में मानाया है उसी क्रम में मुस्लिम समुदाय ने भी पहल करते हुए पवित्र माह रमजान में नमाज मस्जिद में अदा करने की बजाय अपने घरों में रहकर अदा की है, यह देश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है और हमारी संस्कृति का प्रतीक है, हम सब राष्ट्र धर्म के प्रति एक हैं। आंजना कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए 42 लोगों की घर वापसी के दौरान मीडिया से रूबरू हुए, उन्होंने कहा कि यह सब के साथ रहकर नियमों की पालना करने का समय है। उन्होंने मुस्लिम धर्मावलंबियों को ईद के मुबारक मौके पर शुभकामनाएं दी और आह्वान किया कि त्यौहार को अपने घर में रहकर मनाया जाए।