views
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर ने बताया कि अभी तक जिले में स्वस्थ हुए 123 व्यक्तियों में से 93 को घर के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया है और शेष 20 एकेजे रिसोर्ट और 10 कुंदन लीला रिसोर्ट स्थित स्टेप डाउन सेन्टर में हैं। निम्बाहेडा के सैंपलों में से 23 मई तक की कोई भी रिपोर्ट बाकी नहीं है। निम्बाहेड़ा के 23 मई के 99 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिला चिकित्सालय के 23 सैंपलों की रिपोेर्ट भी नेगेटिव प्राप्त हुई है। पुरोहितों के सांवता और अभयपुर में पूर्व में पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनका तीसरा सैंपल आज रविवार को लिया जायेगा।
जिले से अब तक कोरोना संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों के कुल 7105 सैंपल भेजे गए, जिसमें से 170 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई इनमें से चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। 6682 सैंपल नेगेटिव आए हैं एवं 14 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। 87 सैंपल रिपिट हुए है, 145 सैंपल रिजेक्ट हुए है। लिए गए सैंपलों में 6 व्यक्ति वो भी शामिल है जिनकी दूसरी रिर्पोट भी पॉजिटिव आई है। शेष रहे 14 सैंपल जिला चिकित्सालय, चित्तौड़गढ़ से लिए गए है। निम्बाहेड़ा का कोई भी सैंपल पेंडिंग नहीं है।