4725
views
views
छोटीसादड़ी। कोरोना महामारी से बचाव के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निशुल्क काढ़ा बनाकर वितरित किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा मानव सेवार्थ कोरोना महामारी से निपटने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर गांव में डोर टू डोर वितरण किया गया। बंबोरी गांव मे जणवा समाज के नोहरे मे ग्रामवासियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए काढ़ा बनाकर पिलाया गया। आरएसएस के स्वयंसेवक श्यामलाल भराडिया,यश जणवा,शौकीन जणवा,पवन जणवा द्वारा जलोदा पुलिस चौकी प्रभारी बलवंत सिंह, लक्ष्मीनारायण,रमेश गोपावत, किशन जणवा,लोकेश गेहलोत,कमलेश सेन,कालु माली ने सहयोग किया। काढे का वितरण सुबह 11 बजे ग्रामवासियों को जणवा समाज के नोहरे में,दुर्गा चौक व चामुंडा माता मंदिर परिसर मे सोशल डिस्टेंस की पालना कराते हुए वितरण किया गया।