4935
views
views
छोटीसादड़ी। वेतन विसंगतियों को लेकर सोमवार को प्रतापगढ़ जिले के एनएचएम 2016 जीएनएम भर्ती के संविदा नर्सिंग कार्मिकों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर राज्य सरकार के सामने विरोध प्रदर्शन किया। कुछ दिनों पहले इन कार्मिको ने अपना वेतन 7900 रु से बढ़ाकर 26500 करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर प्रतापगढ़, सीएमएचओ प्रतापगढ़ ओर विधायक रामलाल मीणा को भी ज्ञापन व 10 दिनों का अल्टीमेट दिया था।लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नही मिला। जिलाध्यक्ष धनराज मीणा ने बताया कि ये सभी कार्मिक जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़, सीएचसी छोटीसादड़ी,धरियावद,अरनोद,पीपलखूंट व पीएचसी धोलापानी, सालमगढ़,ग्यासपुर,बरवारदा,देवाला आदि स्थानों पर काम करते है।