views
चित्तौड़गढ़। जिले की बेगूं नगरपालिका क्षेत्र में एक साथ कोरोना संक्रमण के चार मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने इन लोगों को कोरोना सैम्पल करवाया था। यह सभी मुम्बई से आए थे और क्वॉरेंटाइन में थे जिससे संक्रमण का खतरा नहीं है।
जानकारी के अनुसार बेगूं नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 में आज प्राप्त टेस्ट रिपोर्ट में चार व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं। इनका गत 25 मई को सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। यह चारों ही व्यक्ति 21 मई को मुंबई से बेगू आए थे। इनके आने के साथ ही इन सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर देवनारायण छात्रावास बेगू पर रखा गया था। इनके साथ ही मुंबई से आया एक भीलवाड़ा निवासी भीलवाड़ा में टेस्ट में पॉजिटिव आने पर इनकी भी जांच कराई गई है। जिला कलक्टर ने बताया कि यह चारों में किसी के संपर्क में नहीं आए हैं। बेगूं छात्रावास में ही थे। ऐसे में इनसे संक्रमण की आशंका नहीं है। वर्तमान में ये चारों जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ मैं भर्ती हैं।