4200
views
views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के बंबोरी गांव में मंगलवार को श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर उनमें पानी भरवाने का संकल्प दिलवाया गया। इस मौके पर जलोदा पुलिस चौकी थानाधिकारी बलवंत सिंह चुंडावत,पटेल लक्ष्मीनारायण जणवा, श्यामलाल भराडिया,कांस्टेबल हरिराम,यश जणवा,पवन जणवा ने गांव में भी पक्षियो के लिए परिंडे बांधकर पानी भरने का संकल्प लिया।