views
बड़ी सादड़ी। भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक के उस बयान की निंदा की जिसमें उन्होंने चित्तौड़गढ़ के स्टेप डाउन सेंटर से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए कोरना मरीजों को घर भेजते समय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा चित्तौड़गढ़ सांसद और विधायक सहित अन्य भाजपा नेताओं को नहीं बुलाया गया। कांग्रेस पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अभय मेहता ने कहा कि हर मौके पर राजनीति करना अच्छी बात नहीं होती साथ ही कहा कि उदयलाल आंजना राजस्थान सरकार के मंत्री हैं और स्टेप डाउन सेंटर से डिस्चार्ज मरीज उनके गृह क्षेत्र के निवासी हैं, इस कारण उस मौके पर उपस्थित रहकर डिस्चार्ज मरीजों का हौसला बढ़ाया। सरकार के प्रतिनिधि होने के नाते एक प्रोटोकॉल है तो वहीं क्षेत्र के निवासी होने के नाते भावनाओं से भी जुड़ाव है। इस बात को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक के बयान की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा के लोग सत्ता से दूर नहीं रह सकते इसलिए हर मौके पर राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के दृष्टिकोण को ही देखते हैं और गलत बयान बाजी कर रहे हैं।