views
एजेंसी । जयपुर। राजस्थान में कोरोना से दो और मौतें हो गई हैं। दोनों मौतें राजधानी जयपुर में हुई। इसके साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 172 हो गया है। प्रदेश में बुधवार दोपहर तक 144 नए संक्रमित मिलने के साथ अब कोरोना के मरीजों की संख्या बढक़र 7680 हो गई है।
नए संक्रमितों में सर्वाधिक 64 मरीज झालावाड़ जिले में मिले। इसके अलावा कोटा में 18, जयपुर में 15, जोधपुर में 13, नागौर में 12, भरतपुर में 8, सीकर में 7, झुंझुनूं में 2, भीलवाड़ा, बीकानेर, दौसा, डूंगरपुर, करौली के 1-1 व्यक्ति में संक्रमण का पता चला। जयपुर में बुधवार दोपहर तक दो संक्रमितों ने प्राण त्याग दिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इनका ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1875, जोधपुर में 1291, उदयपुर में 517, नागौर में 416, कोटा में 414, पाली में 360, डूंगरपुर में 332, अजमेर में 309, चित्तौडग़ढ़ में 174, टोंक में 159, सीकर में 158, जालोर में 154, भरतपुर में 151, सिरोही में 139, झालावाड़ में 135, भीलवाड़ा में 128, राजसमंद में 126, झुंझुनूं में 98, बाड़मेर में 91, बीकानेर में 86, बांसवाड़ा व चूरू में 85-85 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा जैसलमेर में 68, अलवर में 51, दौसा में 46, धौलपुर में 43, हनुमानगढ़ में 14, प्रतापगढ़ में 13, करौली में 11, बारां में पांच संक्रमित हैं।
बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 2038 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। राहत की बात यह है कि अब तक 4341 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं, जबकि 3779 लोगों को अस्पताल से घर भेजा जा चुका है। राजधानी जयपुर में नए संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। अब उन जिलों में भी नए संक्रमित मिल रहे हैं, जहां प्रवासियों की आवक लगातार बढ़ रही है। राज्य में बुधवार दोपहर तक तीन लाख 50 हजार 600 सैम्पल्स लिए जा चुके हैं। इनमें से तीन लाख 38 हजार 611 नेगेटिव आए हैं। चार हजार 309 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट अब तक बाकी है।