4515
views
views
छोटीसादडी। उपखंड क्षेत्र के साटोला गांव में पंतजलि योग प्रचारक प्रकल्प हरिद्वार व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से एवं श्री पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान बडीसादडी एवं साटोला के नवयुवक मण्डल के सहयोग से साटोला में आयुवेर्दिक काढ़ा बनाकर करीब दो हजार लोगों को वितरित किया गया। ग्रामीण रामरतन रेगर ने बताया कि जिला योग प्रचारक कंवरलाल धाकड़ के दिशा निर्देश में आयुर्वेदिक काढा बनाया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए आयुर्वेद काढ़ा बनाकर भीषण गर्मी में घर-घर जाकर काढा वितरण किया। सभी ग्रामवासियों ने काढा वितरण में सहयोग कर काढा सेवन किया। इस दौरान कई युवाओं ने सहयोग किया।