8862
views
views
निंबाहेड़ा। आयुर्वेद निदेशक के निर्देशों में चल रहे स्वास्थ्य वितरण में से कोरोना जंग में सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। डॉक्टर बी. मुकुंद भट्ट ने बताया कि लगभग 18-20 औषधियों युक्त विभाग का क्वाथ तथा अश्वगंधा चूर्ण निंबाहेड़ा के क्वॉरेंटिन सेंटर व कोविड क्योर सेंटर के साथ-साथ चिकित्सालय परिसर में भी प्रतिदिन लोग रुचि पूर्वक काढ़ा पी रहे हैं। नगर में मांग करने पर डॉक्टर भट्ट द्वारा क्वाथ पहुंचाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के एवं प्रशासनिक अधिकारी भी आयुर्वेद सेवाओं व लाभ से संतुष्ट हैं। डॉक्टर भट्ट द्वारा लोगों को कोरोना परिचर्चा भी बताई जा रही है, कोरोना वरियर्स भी क्वाथ सेवन कर स्वास्थ्य हैं, भविष्य में भी आयुर्वेद को अपनाने वाला व्यक्ति स्वस्थ बना रहेगा।