46662
views
views
निंबाहेड़ा। नगर के लिए बहुत बड़ी और राहत देने वाली खबर है कि नगर निंबाहेड़ा में अब कोई कोरोना संक्रमित नहीं है, सभी स्वस्थ हो चुके हैं।
विशेष अधिकारी आरएएस हेमेंद्र नागर के अनुसार नगर में कुल 162 संक्रमित थे जिनमें 160 स्वस्थ हो चुके हैं तथा दो की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है। 131 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं एवं होम क्वॉरेंटाइन में है।