3780
views
views
छोटीसादड़ी। कोरोना लॉकडाउन में रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अस्पतालों के ब्लड बैंकों में भी खून की कमी आ गई है। इसी को देखते हुए जणवा समाज युवा शक्ति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। समाज के किशन जणवा व प्रहलाद जणवा ने बताया कि कोरोना काल में रक्त की कमी को देखते हुए उदयपुर जिले के कानोड उपखंड के सालेड़ा गांव में जणवा समाज युवाशक्ति द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 6जून को रक्तदाता युवा वाहिनी के तत्वधान में आयोजन होगा। सालेडा गांव के पुष्कर जणवा, दिलीप, अशोक, प्रकाश,गोविंद,नानालाल, कमलेश धनावत, हौराम,जगदीश रक्तदान शिविर को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। रक्तदान शिविर शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालेड़ा में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे होगा।