22176
views
views
शिवगंज से कुंदन मल राठी की रिपोर्ट
शिवगंज- शिवगंज उपखंड के पालड़ी एम गांव में आज सुबह आई रिपोर्ट में एक ही कुटुंब के 7 जने आए पॉजिटिव ! खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कौशल औहरी ने दी जानकारी ! विधायक संयम लोढ़ा पहुंचे मौके पर दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश सुनी आमजन की समस्या ! इस मौके पर उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी तहसीलदार रणछोड़ लाल , विकास अधिकारी प्रमोद कुमार दवे खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कौशल औहरी, डॉ विरल , डॉ महेश ,आशा सहयोगिनी, विलास कुंवर , ललिता मीणा पुलिस कांस्टेबल डूंगर सिंह अमराराम हरीश कुमार, पप्पाराम, आर आई , विद्युत विभाग के अधिकारी जल विभाग अधिकारी, सोमप्रसाद साहिल आदि रहे उपस्थित !