views
नगर निकाय आम चुनाव से पूर्व मतदाता सूचियो को तैयार करने को लेकर हई चर्चा
तखतगढ़ । राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में अगस्त 2020 में नगर पालिका तखतगढ़ का कार्यकाल पूर्ण होने जा रहा है. नगर निकायों के आम चुनाव करवाने से पूर्व मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण करवाया जाना है. इस हेतु नगर पालिका तखतगढ़ के सभागार में ट्रेनिंग रखी गई।उक्त ट्रेनिंग में तखतगढ़ शहरी क्षेत्र के बीएलओ को नगर पालिका तखतगढ़ के 25 वार्ड की नवीन वार्ड परिसीमन अनुसार मतदाता सूची तैयार करने हेतु प्रक्षिशित किया गया। उक्त कार्य हेतु सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचन नामावली 2020 जिसका अंतिम प्रकाशन 19 फरवरी 2020 कोहुआ है. उक्त मतदाता सूची का उपयोग कर वाई वार मतदाता सूची तैयार की जायेगी, नगर पालिका तखतगढ़ की निर्वाचन नामावली का प्रारूप प्रकाशन 27 जून 2020 को किया जायेगा। उक्त ट्रेनिंग में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जवाहर राम चौधरी, प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह तंवर, नगर पालिका तखतगढ़ अधिशाषी अधिकारी नरेंद्र सिंह काबा, तखतगढ़ भू अभिलेख निरीक्षक फुलाराम चुनाव शाखा से जगदीश बैरवा. सुपाराम, बी. एल. ओ. पर्यवेक्षक हकमाराम मीना व शहरी क्षेत्र केसमस्त बी. एल. ओ. उपस्थित रहे|