5586
views
views
छोटीसादड़ी। महिला समूह लोन की किस्तों को 6 माह आगे बढ़ाने की मांग को लेकर सैकड़ो महिलाओं ने सहकारिता मंत्री,जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कोरोना लॉकडाउन से आमजन प्रभावित हुआ। पिछले कुछ महीनों से दिहाडी मजदूर वर्ग तथा महिला वर्ग के पास किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं है। कुछ महीनों पहले महिलाओं ने महिला समूह लोन प्राइवेट कंपनियों से लिया था जिसकी किस्तों का भुगतान निरंतर कर रहे थे। लॉकडाउन होने की वजह से किस्तों का भुगतान नहीं कर पाए जिससे प्राइवेट कंपनी वाले महिलाओं को परेशान कर रहे हैं। महिलाओं ने समूह लोन को अग्रिम 6 माह के लिए आगे बढ़ाने की मांग की है।