views
छोटीसादड़ी। धोलापानी क्षेत्र में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी नन्हे मुन्ने बालक-बालिकाओं द्वारा अपने अशियानों के आसपास पौधारोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया। आईआईएफएल फाउंडेशन एवं गायत्री सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में संचालित निशुल्क बालिका शिक्षा केन्द्रों के ब्लाॅक समन्वयक भेरुलाल भाट ने बताया कि केन्द्र की बालिकाओं द्वारा अपने घरों के आस पास व घरों में प्लास्टिक की बाल्टी,गमला,बोतल टोपली,जिसको जो मिला उसी में पौधारोपण कर दिया। आम,कनेर,वागनवेली,हजारी फुल आदि विभिन्न पोधे लगाए गए। साथ ही देखभाल निगरानी स्वयं रखने जिम्मेदारी बालिकाओं द्वारा ली गई। पोधारोपण कार्य को बढ़ावा देने एवं गांवों मजरों में निवास करने वाले लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर क्लस्टर हैड कालुराम पाण्डोर, कान्तिलाल निनामा,बाबुलाल मीणा नन्दलाल मीणा सहीत कई ग्रामीण मौजूद रहे।