views
छोटीसादड़ी। स्काउट गाइड द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वच्छ पर्यावरण सुरक्षित जीवन थीम पर आधारित प्रतियोगिता में छोटीसादड़ी की कई बालिकाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।बालिकाओं ने पर्यावरण को बचाने एवं कोरोना जैसी महामारी से बचने पर आकर्षक पैंटिंग बनाकर प्रेरणादायक सन्देश दिया। प्रतियोगिता के आयोजन पर छोटीसादड़ी तहसील स्तर की बालिकाओं ने कोरोना काल मे पर्यावरण विषय पर अपनी प्रतिभा को निखार कर पोस्टर पर आकर्षक पेंटिग बनाई।जानकारी अनुसार छोटीसादड़ी की कक्षा 9 वीं छात्रा प्रज्ञा साहू पिता नीरज साहू ने एक सुन्दर पेंटिंग बनाई है। कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने में दोनों बालिकाओं ने भूमिका निभाई है। वही अपनी बड़ी बहन से प्रेरित होकर छोटी बहन नैना साहू ने भी जो कि कक्षा 6 की छात्रा है। इसने भी आकर्षक पैंटिंग बनाई और ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया। वही वरिष्ठ अध्यापक नीरज साहू ने कोरोना लॉकडाउन में कोरोना योद्धा के रूप में कंट्रोल रूम में डुयूटी दी है। वही वरिष्ठ अध्यापक नीरज साहू ने बेटियों के साथ स्वरूपगंज विद्यालय की छात्राओं को भी प्रेरित किया। जिससे राउमावि स्वरूपगंज से भी कक्षा 9 की पायल सेन, हीना कुमावत,संध्या कुमावत,यामिनी निमावत आदि छात्राओं ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया। गौरतलब है कि कक्षा 9 की छात्रा प्रज्ञा साहू स्काउट गाइड के राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त छात्रा है।