सिरोही-सीडीईओ सिरोही के विरूद्ध जांच में आरोपी अधिकारी को जांच दल मे शामिल करने पर जताया ऐतराज-गहलोत
views
शिवगंज।राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षामंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा शौरभ स्वामी के ज्ञापन भेजकर लक्ष्मी देवी सीडीईओ सिरोही के विरूद्ध मुख्यमंत्री स्तर से प्रेषित जांच दल में जांच अधिकारी के रूप में राजेन्द्र शर्मा जिशिअप्राशि पाली को नियुक्त करने के श्याम सुन्दर सोलंकी संयुक्त निदेशक पाली के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर प्रशासनिक स्तर से जांच दल गठित कर जांच करवाने की मांग की।संघ (प्रगतिशील) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि राजेन्द्र शर्मा जिशिअप्राशि पाली ने तत्कालीन जिशिअमाशि सिरोही के पद पर रहते भाजपा शासनकाल में शैक्षिक गुणवत्ता के गिरने की संगठन द्वारा छपवाई एक खबर को लेकर समाचार पत्र को नोटिस जारी किया था संगठन ने शर्मा के पद पर रहते राजनीति करने की शिकायत मुख्यमंत्री को करने पर उक्त मामले में जांच के आदेश दिये जिस पर शर्मा के विरूद्ध जांच जारी है। इसके बाद पिछले माह ही शर्मा का स्थानान्तरण जालोर से जिशिअ के पद से श्रीगंगानगर हुआ था तदुपरान्त संशोधित आदेश द्वारा श्रीगंगानगर से पाली समायोजन हुआ। शर्मा सिरोही जिले में अण्डर पेन्डिंग इन्क्यावरी होने से किसी भी जांच हेतु जांच कमेटी में नियुक्त करना सेवा आचरण की निष्पक्षता के प्राकृतिक सिद्धान्त के प्रतिकूल हैं। कम से कम सिरोही जिले में तो किसी भी प्रकरण में जांच अधिकारी एवं जांच दल में नियुक्त करने को लेकर संयुक्त निदेशक पाली मण्डल को अपने विवेक पर सोचना अपेक्षित हैं। लक्ष्मी देवी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान सिरोही के विरूद्ध सप्रमाण शिकायत पर मुख्यमंत्री स्तर से प्रस्तावित जांच पर संयुक्त निदेशक पाली मण्डल ने जांच दल में शर्मा को शामिल करना जांच को प्रभावित करने जैसा कार्य हैं। ऐसा लगता हैं कि संभाग में शर्मा के अलावा कोई योग्य जांच अधिकारी नजर नही आ रहा है जो स्वयं आरोपी होने के बावजूद जांच अधिकारी नियुक्त किया जा रहा हैं। या फिर जांच को रफा-दफा करने की बदनियत से शर्मा को जांच दल में शामिल किया जा रहा है। जो संगठन से पूर्वाग्रह से बुरी तरह ग्रस्त है। जिस पर 04 जून 2020 को संयुक्त निदेशक पाली मण्डल के नेतृत्व में जांच दल जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (माध्यमिक) सिरोही कार्यालय पंहुचा जिस पर गहलोत ने संयुक्त निदेशक के समक्ष शर्मा को बतौर जांच अधिकारी जांच दल में शामिल करने पर कडा ऐतराज जताने से संयुक्त निदेशक ने कहा अण्डर पेन्डिंग इन्क्यावरी कोई भी अधिकारी जांच अधिकारी के तौर पर शामिल करना मेरे अधिकार क्षेत्र में हैं। इस तरह अधिकारी संयुक्त निदेशक पाली मण्डल का वक्तव्य राज्य सरकार की स्वच्छ एवं पारदर्शी नीति के प्रतिकूल होने से खेदजनक एवं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। राज्य सरकार स्तर से करवाई जा रही जांच में संयुक्त निदेशक पाली मण्डल का रवैया संदेहास्पद प्रतित होता हैं। संयुक्त निदेशक पाली मण्डल द्वारा जांच को जानबुझकर दुषित करने के आचरण का संगठन पुरजोर शब्दों में विरोध किया। लक्ष्मी देवी सीडीईओ सिरोही के विरूद्ध की जा रही जांच में जांच अधिकारी के रूप में जिशिअप्राशि पाली को जांच कमेटी में नियुक्त करने के संयुक्त निदेशक पाली मण्डल के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर उपरोक्त मामले की प्रशासनिक/उपखण्ड अधिकारी स्तर से जांच दल गठित कर निष्पक्ष जांच करवाने का की मांग की।