views
छोटीसादड़ी। कोरोना लॉकडाउन के चलते अस्पतालों के ब्लड बैंकों में भी खून की कमी आ गई है। इसी को देखते हुए जणवा समाज युवा शक्ति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समाज के किशन जणवा व प्रहलाद जणवा ने बताया कि कोरोना काल में रक्त की कमी को देखते हुए उदयपुर जिले के कानोड उपखंड के सालेड़ा गांव में जणवा समाज युवाशक्ति द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 95 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में राजकीय ब्लड बैंक महाराणा भूपाल की ब्लड बैंक टीम ने रक्त संग्रहण किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ देवेंद्र सिंह देवल थानाधिकारी भींडर,सुरजमल मेनारिया सरपंच सालेडा व जणवा समाज के पदाधिकारियों की मौजूदगी में मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ शुरू किया गया। शिविर में रक्तवीर सोशल डिस्टेंस व चेहरे पर मास्क के साथ पहुंचकर रक्तदान किया। वही, शिविर में पुष्कर जणवा,दिलीप,अशोक, प्रकाश,गोविंद,नानालाल,विक्रम,शिवलाल,कमलेश,हौराम,जगदीश ने सहयोग किया। इस दौरान किशन जणवा बम्बोरी युवाध्यक्ष मेवाड, योगेन्द्र ईंटाली उपाध्यक्ष, सुरज जणवा करजु उपाध्यक्ष,प्रहलाद हडमतिया प्रचार प्रसार मंत्री,मुकेश जणवा निदेशक टाइटेनियम एजुकेशन उदयपुर,प्रकाश रुंडेडा सहित समाजजन मौजूद रहे।