views
सिरोही। हर माह की 9 तारीख को मनाया जाने वाला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मंगलवार को जिले के समस्त सरकारी अस्पतालों में मनाया जाएगा। इसके तहत सभी प्रतिभागी गर्भवती महिलाओं को प्रसव संबंधित सरकार की चल रही योजनाओं के साथ चिकित्सा विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। साथ ही हिमोग्लोबिन की जांच के साथ अन्य जरूरी जांचें भी निशुल्क की जाएगी। गर्भवतियों के स्वास्थ्य के लिए कैल्शियम, मैगनिशियम, सोडियम, आयरन, जिंक संबंधित जानकारियां दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि अभियान के तहत प्रसव के बाद की देखभाल के बारे में भी समझाया जाता है। जिसके तहत स्तनपान, पुरक आहार आदि बातों पर चर्चा की जाती है। प्रसव से पहले रखी जाने वाली सावधानियों सहित सरकारी अस्पतालों में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया जाता है। ताकी गर्भवती महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सके और प्रसव के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कोई शंका ना रहे।