views
ढ़ोल थाली पर थिरके कदम....प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों का आभार जताया....
आहोर/रोडला। कोरोना की जंग जीतकर भैसवाड़ा केयर सेंटर से अपने पैतृक गांव लौटने पर ग्रामवासियों व परिवारजनों की और से उनका भव्य स्वागत ढ़ोल थाली एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।वहीं परिवारजनों ने कुमकुम से तिलक व आरती कर गृह प्रवेश कर स्वागत किया गया।कोरोना वायरस से जंग जीतकर आज अपने अपने पैतृक गांव /घर लौट आये। गांव में उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने डॉक्टरों व जिला प्रशासन एवं उपखंड प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार जताया।जानकारी के अनुसार आज 8सदस्य अपने पैतृक गांव कोरोना की जंग जीतकर लौटे।वहीं रोड़ला निवासी दक्षा वावदरा पत्नि प्रकाश वावदरा ,प्रकाश वावदरा रोड़ला एवं सवाराम भीनमाला निवासी रोड़ला व भरत एम खत्री निवासी हरजी ,कपुरजी सुथार निवासी थांवला, भवानी सिंह गांव डुडसी , मंगलाराम चौधरी गांव रामाबाला ,भुति निवासी डुंगाराम बागरेचा अपने पैतृक गांव पहुंचने पर ग्रामीणों व परिवारजनों ने स्वागत किया..कोरोना की जंग जीतकर सकुशल घर लौटने पर परिवारजनों ने खुशी जताई।