3675
views
views
सीधा सवाल ।बेडा। ग्राम पंचायत भंदर की विरमपुरा भागल ढाणी में DMFT स्कीम में वर्ष 2018 में स्वीकृत 40 लाख ₹ की पेयजल योजना का उद्घाटन विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।इस योजना में कुआं,जीएलआर,24 घंटे थ्री फेस विद्युत कनेक्शन मय मोटर,1200 मीटर पाइपलाईन व स्विच रुम का कार्य शामिल हैं।इस अवसर पर दिनेश मीना पूर्व सरपंच-भंदर, हेमंत बोहरा सोसायटी अध्यक्ष-भंदर, कानाराम माली मंडल अध्यक्ष-नाना,श्री वीरेन्द्रसिंह JEN PHED,बद्रीनारायण VDO, लक्ष्मणराम LDC,वार्ड पंच प्रकाश बोहरा,नरेश बोहरा,सुभाष बोहरा,नेतीराम देवासी,निम्बाराम,नरपतसिह चौहान,नाथुसिंह चौहान,जालमसिह सिदल,सदाराम, भीमाराम,मोडाराम,सोनाराम,चेलाराम,चोपाराम,पनाराम,लालाराम,लक्ष्मण कुमार,वीराराम,तेजाराम देवासी व अन्य गांववासी उपस्थित रहे।