views
छोटीसादड़ी। कोरोना वायरस को लेकर पुलिसकर्मी हर गली मोहल्ले में घूम-घूमकर लोगों को जागरूक कर रहे है। पुलिसकर्मी मुख्य बाजारों में माइक से अलाउंस करते हुए कह रहे है कि कोरोना बड़ी बीमारी है घर से बाहर मत निकलो, घरों में ही रहो। बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में पुलिस इन दिनों इसी तरह से लोगों में प्रचार-प्रसार से लेकर जागरूक करने का कार्य कर रही है। इसके अलावा पुलिस लोगों को लगातार सोशल डिस्टेंस में रहकर खरीददारी करने की हिदायत देती रही। पुलिसकर्मी मनरूप ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए लोगों का सोशल डिस्टेंस और घरों में रहना अति आवश्यक है। जिसकों लेकर पुलिस द्वारा माइक से अलाउंस कर मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस की पालना करने के लिए अपील कर रही है।