views
सीधा सवाल।सिरोही। जिला अस्पताल मेंं कार्यरत (शिशु विशेषज्ञ) चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलराज मीना के जन्म दिवस पर सिविल ठेकेदार मोहन मीना सिरोही के नेतृत्व में उनके निवास स्थान पर जाकर हर्षाेल्लास के साथ पुष्पाहार पहनाकर व मुंह मीठा करा कर उत्तम स्वास्थ्य की कामनाएं की। ज्ञात रहें कि डॉ. मीना ने मेडिकल सेवा के अलावा अन्य सामाजिक सेवाओं में अपना योगदान देते आ रहे है। जन्म दिवस की बधाई के दौरान दिलीप कुमार मीना, मोहन मीना, लाडूराम विश्नोई, विक्रम चौहान, मानाराम देवासी उपस्थित रहें।
-सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का लगा तांता
डॉ. मीना के जन्म दिवस पर दिन भर सोशल मीडिया व उनके फोन पर मित्र मंडल एवं उनके चहतो द्वारा बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
-डॉ. दिलराज का वेंटिलेटर प्रदान करने में रही महत्ती भूमिका
कोरोना महामारी में डॉ. दिलराज मीना ने मेडिकल सेवा के साथ साथ सामाजिक सेवा में भी उनके अथक प्रयास से कोविड-19 अस्पताल के लिए मीना समाज के अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी, ठेकेदार समेत कई भामाशाहों को प्रेरित कर मानव सेवा के लिए वेंटिलेटर प्रदान की सलाह दी। जिस पर समाज के लोगों ने बढचढ कर भाग लेकर मुहिम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। ऐसे में इनकी सेवा एक कोरोना योद्वा से कम नहीं आंकी जा सकती।