7791
views
views
छोटीसादड़ी। शहर में 3 दिन पूर्व चोरी हुई बाइक को पुलिस ने बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआई रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि छोटीसादड़ी निवासी मधुसूदन माली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि वे 12 मई रात्रि को नया बस स्टैंड पर एक दुकान पर सामान लेने गए। समान लेकर वापस लौटे तो दुकान के बाहर खड़ी बाइक नहीं मिली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने जांच के दौरान हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह, कॉन्स्टेबल सुरेंद्रचंद्र जाट के द्वारा आरोपी कन्हैयालाल पिता कालूलाल मोग्या निवासी सुकड़ को चोरी हुई बाइक लेकर घूमते हुए गिरफ्तार कर बाइक को बरामद किया। बाइक की बरामदगी में कॉन्स्टेबल नारायण लाल डीएसटी टीम की विशेष भूमिका रही।