views
सीधा सवाल । निम्बाहेड़ा। उपखण्ड क्षेत्र के मण्डागुलफरोशान के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को पौषाहार योजना के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को गेहुं व चावल वितरित किए गए। विद्यालय की शिक्षिका सबा गौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते मार्च माह से लगे लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद पड़े हैं ऐसे में बच्चों के लिए स्कूलों में पौषाहार नही बन रहा है। इसी वजह से सरकार के आदेशों की अनुपालना में कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका आशा कोटवाल एवं छात्र-छात्राओं के परीजनो की उपस्थिति में कक्षा एक से पांचवी तक के छात्रों को छह किलो पांच सौ ग्राम गेहूं व दो किलो नौ सौ ग्राम चावल तथा कक्षा छह से आठ के छात्रों को नौ किलो साच सौ पचास ग्राम गेहूं एवं चार किलो तीन सौ पचास ग्राम चावल प्रति छात्र को वितरित किए गए। पौषाहार वितरित करने में प्रबोधक कला मून्दङा, अध्यापक बद्री लाल मीणा, अध्यापिका नेहा धाकङ़ विद्यालय की तीनों कुक कम हेल्पर का सहयोग सहयोग रहा।