4893
views
views
सीधा सवाल ।कैलाशनगर।एईएन अनिल माथुर ने झाडोलीवीर समेत आस पास के गांवो का दौरा कर मनरेगा कार्यों का निरीक्षण कर मजदूरों से कार्यस्थल का पर समस्याओं को लेकर ली जानकारी। निरीक्षण में झाड़ोलीवीर के बामणनाड़ी खुदाई कार्य पर मजदूरों को माथुर ने चौकड़ी खुदाई का छः फ़ीट लंबाई और छः फ़ीट चौड़ाई व गहराई एक फ़ीट खोदने के निर्देश दिए। वहीं रोड़ किनारे स्थित घडोई नाड़ी खुदाई कार्य व मनादर ग्राम में चल रहे कार्य स्थल पर तालाब खुदाई कार्य का मौके पर अवलोकन किया।झाड़ोलीवीर में मनरेगा कार्यस्थल पर मजदूरों ने एईएन माथुर को अपनी समस्याओं बताई । इस मौक पर एईएन अनिल माथुर , कनिष्ठ सहायक पूराराम, समाजसेवी एवं पत्रकार हितेश रावल व मनादर सरपंच साहिबा सुमित्रा देवी रावल, उपसरपंच मुकेश राजपुरोहित, पूर्व उपप्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र रावल समेत कई लोग मौजूद थे।