9093
views
views
छोटीसादड़ी। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में कोरोना लॉकडाउन में तहत पोस्टर प्रतियोगिता एवं नारे लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कोरोना योद्धाओ के सम्मान में युवाओ द्वारा बनाए गए पोस्टर प्रतियोगिता के परिणाम केन्द्र के जिला समन्वयक संतोष चौहान के निर्देशानुसार घोषित किए गए। केन्द्र के अर्पित टेलर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 24 प्रतियोगियो ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्चिता नागदा रही। द्वितीय स्थान पर मुस्कान नलवाया रही। तृतीय स्थान पर विनोद जटिया रहे। मनीष टेलर व राजकुमार सुथार ने बताया कि विजेताओं को घर जाकर के स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।