views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र में चलाए जा रहे नरेगा के तहत कार्यो का एसडीएम गौरीशंकर शर्मा, बीडीओ विश्वनाथ शर्मा और अकॉउंटेट घनश्याम सांसी ने औचक निरीक्षण किया। साथ ही आवश्यक निर्देश दिए गए। शुक्रवार को एसडीएम गोरीशंकर शर्मा ने बसेडा ग्राम पंचायत में नरेगा योजना मे प्रगतिरत कार्यो का औचक निरीक्षण किया। जहां पर मौजूद ग्राम विकास अधिकारी सुरेश मेघवाल को श्रमिक नियोजन बढाने तथा कोरोना महामारी से सम्बधित सभी सावधानिया बरतने के बारे में श्रमिकों को अवगत कराया।निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी सुरेश मेघवाल, कनिष्ठ सहायक चैनसिंह चौहान, पंचायत सहायक विनोद आंजना मौजूद थे। वही विकास अधिकारी विश्वनाथ शर्मा व घनश्याम सांसी ने गोमाना ग्राम पंचायत में नरेगा के तहत कलाई गहरीकरण और गोमाना से स्वरूपगंज ग्रेवल सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यरत श्रमिकों से चर्चा कर ग्राम विकास अधिकारी शिवनारायण तंबोली को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उसके बाद नाराणी, जलोदिया केलूखेड़ा, रम्भावली ग्राम पंचायत में चलाए जा रहे नरेगा कार्य का भी औचक निरीक्षण किया। विकास अधिकारी ने मजदूरों की संख्या और कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली।