views
छोटीसादड़ी। शनिवार को क्षेत्र के दौरे पर आए चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी द्वारा प्रतापगढ़ जिले के लिए लगभग 29 करोड़ की लागत से तैयार हुए जवाहर नवोदय विद्यालय बसेड़ा का निरीक्षण किया और कहा की केंद्र सरकार की योजना से प्रतापगढ़ जिले के लिए यह नवोदय विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा, नवनिर्मित विद्यालय भवन का जल्द ही उद्घाटन होगा। और उसके बाद जुलाई से ही यहां पर पढ़ाई शुरू करने की तैयारी की जा रही है, वर्तमान में यह विद्यालय छोटीसादड़ी में किराए के भवन में संचालित हो रहा है। नवोदय विद्यालय की सौगात आने वाले समय में इस क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम करेगी। इस विद्यालय का परिसर 60 बीघा जमीन पर चार दिवारी के साथ तैयार हो चुका है जिसमें शिक्षा का भवन,बालिका छात्रावास,बालक छात्रावास,स्टाफ के रहने के रूम,किचन,केंटीन सहित कई प्रकार की सुविधाओं के निए निर्माण हो चुका है,पूरी बिल्डिंग पर कलर भी हो चुका है,सांसद ने ठेकेदार को कहा कि छोटी-छोटी आवश्यक चीजों का निर्माण भी जल्द किया जाए ताकि बच्चों को इसका लाभ जल्द मिल सके। नवोदय विद्यालय का निरीक्षण करने के दौरान साथ में किसान नेता सोहन लाल आंजना, छोटीसादड़ी पूर्वी मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद्र गुर्जर, उप प्रधान रमेश गोपावत, छोटीसादड़ी नगरपालिका उपाध्यक्ष रामचंद्र माली, पूर्वी मंडल महामंत्री शंकर सिंह शक्तावत, पश्चिमी मंडल महामंत्री दलपत मीणा, बसेड़ा सरपंच पुरुषोत्तम मीणा, शौकीन जनवा, प्रकाश जणवा,निर्भय सिंह आंजना, शांति लाल सेन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।