views
सीधा सवाल।सिरोही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया की कोरोना महामारी के मद्देनजर समस्त जिलेवासियों से इस वर्ष अंतराष्ट्रीय योग दिवस को घर पर ही अपने परिवार के साथ मनाये।सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया की 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस कोविड-19 महामारी को देखते हुए घर पर ही सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुए मनाये।उन्होंने बताया की योग के माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ तनाव से राहत मिलती है। योग करने से प्रतिरोधक क्षमता और अपनी ऊर्जा और आत्मविश्वास बढाने का काम करता है। योग करने से आत्मबल, उत्साह, और मन की शांति होती है। इस दिवस को हमें अपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए समर्पित करना है। हम खुद योग करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। ताकि हमारा परिवार और समाज स्वस्थ रहे। हम जानते हैं कि अब तक दुनिया में कहीं भी कोरोना की वैक्सीन नहीं बन सकी है। इसलिए मजबूत प्रतिरोधक क्षमता हमारे और परिवार के लिए सुरक्षा कवच है। इस कवच को बनाने में योग हमारा विश्वसनीय साथी है।