3822
views
views
छोटीसादड़ी। हडमतिया जागीर गांव में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में योग प्रचारक प्रकल्प के निर्देशन में चल रही नियमित योग कक्षा में योग व यज्ञ का आयोजन किया गया। पतंजलि राज्य योग निरीक्षक शौकीन धाकड़ ने योग साधकों को योग सिखाते हुए बताया कि योग प्राचीन भारतीय ऋषि परंपरा की अनमोल भेंट है। जिस पर चलकर व्यक्ति न सिर्फ निरोग बनता है, अपितु अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण पाने में सफल होता है। योग से व्यक्ति की, व्यक्ति से समाज की, समाज से राष्ट्र की और राष्ट्र से विश्व की विचारधारा सात्विक व सकारात्मक बन सकती हैं। योग शिक्षक भेरूलाल धाकड़ ने बताया कि योग व यज्ञ में बच्चे, युवा आदि ने भाग लिया। इस दौरान निर्भय राम, दिनेश, शौकीन, सुरेश, मदन, प्रवीण, लखन, चांदमल, रानू, कीर्ति धाकड़ आदि ने सहयोग किया।