8442
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। गांव की लड़कियां भी शहर की लड़कियों से पीछें नहीं है।इसकी मिशाल देते हुए नजदीकी गांव गिलूंड की माहेश्वरी समाज की युवती अनामिका पोरवाल सुपुत्री प्रहलाद पोरवाल ने 26 जून को अपने जन्मदिन पर स्वैचिछक रक्तदान कर मानव सेवा का अनुकरणीय कार्य किया है।सांवलिया अस्पताल चित्तौड़गढ़ द्वारा उसका स्वैच्छिक रक्तदाता में पंजीकरण कर प्रमाण पत्र जारी किया गया है।यह जानकारी देते हुए नगर माहेश्वरी सभा चित्तौड़गढ़ के प्रवक्ता लक्ष्मी नारायण डाड ने बताया कि उसकी परोपकार की भावना के लिए नगर माहेश्वरी सभा के पदाधिकारियों ने अनामिका पोरवाल को साधुवाद देते हुए समाज के युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की है।