views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पैट्रोल डीजल के दामों की बढोतरी के विरोध मे युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जला विरोध प्रदर्शन किया।
जिला उपाध्यक्ष नितिन वर्मा ने बताया कि आज युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष नवीनसिंह तंवर एवं विधानसभा अध्यक्ष युवराज श्रीमाली के नेतृत्व मे कलेक्ट्री चैराहे पर पैट्रोल डीजल के दामों मे हो रही वृद्धि के विरोध मे पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया। नवीनसिंह तंवर ने कहा कि देश की जनता कोरोना महामारी से पहले ही जुझ रही है और केन्द्र सरकार गरीबों की आर्थिक स्थिति सुधार पर जोर न देकर पैट्रोल डीजल के दाम बढा कर गरीब जनता की कमर तोड रही है।
विधानसभा अध्यक्ष युवराज श्रीमाली ने बताया कि अन्तराष्ट्रीय बाजार मे कच्चे तेल की कीमतों मे लगातार कमी आ रही है इसके बावजूद भी देश मे डीजल पैट्रोल की कीमतो मे लगातार वृद्धि हो रही है जिससे आमजन परेशान हैं।
इस अवसर पर पूर्व वरिष्ठ प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव अभिमन्युसिंह जाडावत, पार्षद बृजकिशोर, पार्षद शैलेन्द्रसिंह शक्तावत, जिला उपाध्यक्ष नितिन वर्मा, सुमित सुखवाल, संजय रेगर, गोपी खटीक, प्रांजल गर्ग, विधानसभा काॅडिनेटर शुभम वैष्णव, निखिल पाण्ड्या, अजय पारीक, रिजवान अशरफी, रितिक परमार, राहुल सोलंकी, आयुष जैन, तारसिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।