views
छोटीसादड़ी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत उपखण्ड क्षेत्र में अभियान की शुरूआत सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना केसुन्दा गांव से शनिवार को शुरू करेंगे। सहकारी समितिया प्रतापगढ के उप रजिस्ट्रार जयदेव देवल ने बताया कि केसुन्दा सहकारी समिति कार्यालय पर बच्चो द्वारा कोविड -19 पर जागरूकता संदेश प्रस्तुत किया जाएगा।उसके बाद चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोरोना संक्रमण की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी। मंत्री आंजना द्वारा केसुन्दा क्षेत्र के किसानों को अल्पकालिक ऋण, मास्क वितरित किया जाएगा। ग्रामीणों के संबोधित करने के पश्चात समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र का निरीक्षण करेंगे। बाद में साढ़े 11 बजे नाराणी ग्राम सेवा सहकारी समिति में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा। दोपहर 12 बजे छोटीसादड़ी पहुंचकर छोटीसादड़ी सहकारी समिति कार्यालय पर जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत कोविड -19 पर जागरूकता कार्यक्रम व ऋण व मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को संबोधित करेंगे।