views
छोटीसादड़ी। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार महाविद्यालय के कला स्नातक प्रथम वर्ष में अध्ययनरत 176 विद्यार्थियों को अस्थाई रूप से स्नातक कला द्वितीय वर्ष में प्रमोट किया जा चुका है तथा स्नातक कला द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत 161 विद्यार्थियों को स्नातक कला तृतीय वर्ष में अस्थाई रूप से प्रमोट किया जा चुका है। महाविद्यालय द्वारा प्रमोट किए जा चुके विद्यार्थियों को ई-मित्र पर जाकर 30 जून से पूर्व अपनी पूर्व कक्षा की आवेदन आईडी के साथ आगामी कक्षा की फीस जमा कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सावन कुमार जांगिड़ ने बताया कि जिन विद्यार्थियों के पास पूर्व कक्षा की आवेदन आईडी नंबर नहीं है या खो चुके हैं,तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय के मुख्य गेट के बाहर आवेदन आईडी नंबर की विस्तृत सूचना चस्पा कर दी गई है। अत्यावश्यक एवं विशेष परिस्थिति होने पर ही विद्यार्थी महाविद्यालय में संपर्क करें। साथ ही साथ ऑनलाइन आवेदन भरने के दौरान विद्यार्थी सोशियल डिस्टेंस की भी अवश्य पालना करें।