views
आंटोली में रविंद्र मुनि मसा की प्रेरणा से किया शिलान्यास
सीध सवाल । शाहपुरा। मेवाड़ केसरी विख्यात जैन संत मोहनलालजी मसा के जन्म शताब्दी
समारोह के समापन पर शनिवार को उनकी जन्मभूमि शाहपुरा तहसील के ग्राम आंटोली
में रवींद्र मुनि नीरज मसा की प्रेरणा से नवकार महामंत्र द्वारा कबूतर
शाला निर्माण का शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम के सोजी माली ने बताया
कि कबूतरखाना के लिए भूमि का सहयोग सोजी गुर्जर ने किया। इस मौके पर पूर्व
सरपंच भगवान सिंह राणावत (ठि.डाबला), पूर्व प्रधान लादूराम सेन (बच्छखेड़ा),
जौरावर सिंह सकलेचा (शाहपुरा ), भामाशाह कैलाश कुमावत मालखेडा, ़ युद्ववीर
सिंह डांगी, जसवंत सिंह कोठारी यथायोग्य सहयोग की भावना के साथ कार्यक्रम
में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आर्शिवचन देते हुए रवींद्र मुनि नीरज
मसा ने कहा कि आंटोली में जैन संत मोहनलालजी मसा की स्मृति में बनने वाला
कबूतरखाना ग्रामीणों को सदैव ही सेवा मार्ग पर कार्य करते रहने की प्रेरणा
देगा।