views
सीधा सवाल । चित्तौडग़ढ़ । श्री नामदेव छीपा समाज जिला हितकारणी संस्था चित्तौडग़ढ़ (प्रांतीय श्री नामदेव छीपा समाज महासभा, जयपुर से सम्बद्ध ) की बैठक जिलाध्यक्ष छीतरमल बघेरवाल के निवास स्थान गांधीनगर पर सोश्यल डिस्टेसिंग के साथ आयोजित की गई। बैठक में नीमच छीपा समाज की गौरव आंचल गंगवाल का वायुसेना में लाइनिंग ऑफिसर पद पर नियुक्त होने पर चित्तौडग़ढ़ इकाई द्वारा सम्मान करने का निर्णय लिया गया एवं समाज के लिए एक जनकल्याणकारी योजना बनाने का प्रस्ताव पास किया गया साथ ही युवा महासभा के जिलाध्यक्ष अनिल पटवा को हितकारणी संस्था ने शीघ्र जिलाकार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रांतीय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मेड़तवाल ने समाजहित में जनकल्याणकारी योजना बनाकर अच्छे नम्बरों से पास होने वाले प्रतिभावान छात्रो को प्रोत्साहन एवं जरूरत बंद बच्चों को आर्थिक सहायता व निराश्रित परिवारों को मासिक आर्थिक सहायता एवं सहयोग देने का सुझाव दिया।
बैठक में चित्तौडग़ढ़ जिला हितकारणी संस्था के जिलाध्यक्ष छीतरमल बघेरवाल ने जनकल्याणकारी योजना की भूरी भूरी प्रशंसा कर इसमें हर वर्ष लगभग 60 हजार रूप्ए के कोष का सुझाव दिया।
युवा महासभा के जिलाध्यक्ष अनिल पटवा ने समाज की प्रतिभा आंचल गंगवाल नीमच के वायुसेना में लाइनिंग ऑफिसर पद पर नियुक्त होने पर उनका चित्तौडग़ढ़ जिला हितकारणी द्वारा सम्मान करने का सुझाव दिया।
बैठक का संचालन महामंत्री ओमप्रकाश पीलिया ने किया। बैठक में संरक्षक श्यामलाल दसोया, उपाध्यक्ष हुकमचंद खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष बाबूलाल मेड़तवाल, कार्यकारिणी सदस्य गोपाल सोनावा, संजय जडिय़ा, घनश्याम जाजपुरा, रमेश सुरागी, उमेश पीरिया, मुकेश बघेरवाल आदि उपस्थित थे।