4242
views
views
सीधा सवाल।सिरोही। समीपवर्ती ग्राम पंचायत गोल के मांडवा, एवड़ी गांव में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में 10 दिन का कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत रविवार को गोल सरपंच सरपंच श्रीमती इंद्रा देवी रावल ने मनरेगा कार्य स्थल का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जाना। इस दौरान सरपंच रावल ने मनरेगा में कार्यरत श्रमिकों को कोरोना महामारी से निपटने के लिए मास्क पहनने , दो गज दूरी की पालना करते हुए तथा सारी सावधानियों का पालना करने का निर्देश दिए।इस मौके उपसरपंच प्रकाश देवासी, एनएसयूआई नेता लाडूराम बिश्नोई समेत कई लोग मौजूद थे।