4242
views
views
छोटीसादड़ी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं के शेष पेपर सोमवार से शुरू हुई। यह परीक्षाएं कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से रोकनी पड़ी थी। लेकिन लॉकडाउन में राहत के साथ ही राज्य सरकार ने इन परीक्षाओं को फिर से करवाने का निर्णय लिया। परीक्षा सोमवार सुबह 8:30 बजे से शुरू हुई। साेमवार काे सामाजिक विज्ञान का पेपर हुआ। परीक्षार्थी एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।कोविड-19 को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई। साथ ही, प्रत्येक बच्चे के हैंड सेनेटाइज कराया गया। इस दौरान सचिन, घनश्याम, साक्षी, मनीषा, पार्वती आदि ने थर्मल स्कैनिंग की। और परीक्षा केंद्र में विद्यार्थीयो को प्रवेश दिया गया।