4935
views
views
सीधा सवाल । चित्तौड़गढ़। मनुष्यों को वन्य जीवों से सदैव पर प्रेम करना चाहिए उन्हे अनावश्यक नही सताना चाहिए क्योकि प्रकृति के जीवन चक्र का यह भी आवश्यक घटक होते है।जानकारी देते हुए शिव शक्ति चाय कैंटीन संचालक राहुल कुमावत ने बताया कि अभिमन्यु पार्क के पास चाय की कैबिन के पिछे झाड़ियों मे सात फीट लंबा धामन प्रजाति का साँप घुस आया था जिससे आसपास के लोगों व ग्राहको मे हङकम मच गई थी।जिसके कारण पर्यावरण प्रेमी कुलदीप शर्मा को जानकारी दी उनके निर्देशानुसार पर्यावरण प्रेमी मनीष तिवारी व निखिल ने साँप को वयवस्थित पकङकर दुर जंगल मे छोङा।पर्यावरण प्रेमी मनीष ने बताया कि किसी भी प्रकार के वन्य जीवों पर दया व प्रेम करनाचाहिए उन्हे कभी न सताना चाहिए।