9114
views
views
सीधा सवाल । चित्तौड़गढ़। शहर में श्रीनाथजी की बगीची में प्रथम पाटोत्सव पर ओम शिव लिंग पर रुद्राभिषेक किया गया। महंत चंद्रभारती महाराज की प्रेरणा से मुख्य यजमान विमल जैन एवं अनिल ईनाणी द्वारा अभिषेक किया गया। इसमें आचार्य श्रवण संवेदी शास्त्री एवं आचार्य सीताराम द्वारा अभिषेक किया गया। महंत ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते हैं पाठ उत्सव का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए हैं 2 दिन का पूजन अभिषेक एवं हवन किया जाएगा।