views
सीधा सवाल । चितौड़गढ़। तेजवीर सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिलसुख चौधरी के चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर कलेक्ट्री पर उनका तेजवीर सेना के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। तेजवीर सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिलसुख चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप धुंध वाल तथा दातारामगढ़ से लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी रहे मुकेश गढ़वाल चितौड़गढ़ पहुंचे। जाट समाज में जन जागृति वह तेजवीर सेना के सदस्यता अभियान को लेकर निकले हैं उन्होंने बताया कि राजस्थान में तेजवीर सेना 500000 सदस्य बनाएगी उन्होंने कहा कि 100000 सदस्य वर्तमान में बनाए जा चुके हैं तथा जिलों का दौरा कर वहां सदस्य बनाए जा रहे हैं इस मौके पर चित्तौड़गढ़ ज़िला कार्यकरणी घोषित की गई जिसमें दुर्गेश जाट फलासिया को तेजवीर सेना जिलाध्यक्ष एवं देव किशन जाट को जिला महासचिव तेजवीर सेना से नियुक्ति किया गया। शेष पदों की नियुक्ति जल्द की जायेगी। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष दिलसुख चौधरी ने बताया कि राजनीतिक प्रतिनिधित्व समाज को मिले इसके लिए उन्होंने कहा कि तेजवीर सेना समाज को एकत्रित कर समाज को कुरीतियों से मुक्त कराने के लिए भी जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा साथ ही मृत्यु भोज बंद हो इसके लिए समाज को जागरूक किया जायेगा। वही उनका कहना था कि आने वाले समय में तेजवीर सेना एक मजबूत संगठन के रूप में सामने आएगी चितौड़गढ़ पहुंचने पर तेजवीर सेना के सरंक्षक अशोक पूनिया राधेश्याम जाट देवकिशन जाट रतन कीर प्रहलाद शर्मा मदन जाट प्रवीण जाट सहित कई तेजवीर सेना के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।