views
सीधा सवाल । चित्तौड़गढ़। जिले के सावा कस्बे में रविवार को ई-मित्र संचालकों द्वारा सावा मंडल कार्यकारिणी का गठन किया गया । सर्वसहमति से रतन सालवी को अध्यक्ष चुना गया उपाध्यक्ष सुनील तेली,महासचिव आकिब खान ,सचिव रवि जाट,कोषाध्यक्ष गोपाल सुथार,प्रवक्ता विजय पूबिया,मीडिया प्रभारी जावेद खान ,सहायक सचिव -विमल धाकड़,महामंत्री -अशोक,संरक्षक ,शांतिलाल माली को घोषित किया गया ।। अध्यक्ष रतनलाल सालवी शम्भुपुरा ने कहा कि ई-मित्र संचालक सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन पालन करते हुए ई-मित्र केन्द्र का संचालन करे ,उपाध्यक्ष सुनील तेली ने कहा कि ई-मित्र संचालकों को आ रही समस्या को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे एवं सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का प्रयत्न करेंगे, आभार आकिब खान अफरीदी ने जताया , इस मौके पर फिरोज खान, परीक्षित कल ,दिनेश गाडरी आदि उपस्थित थे, संचालन जावेद खान ने किया