6468
views
views
छोटीसादड़ी। शहर के यादव मोहल्ला में स्थित श्री हनुमान मंदिर पर पशु चिकित्साकर्मी चंद्रेश चनाल ने मंदिर पर 9 किलो वजन का घंटा भेंट किया। घंटे का सर्व प्रथम पूजन पंडित शुभम बैरागी से विधि विधान से पूजा अर्चना कराई गई। इसके बाद घंटे को मंत्र उच्चारणों के साथ मंदिर परिसर में लगी टीनशेड के टांगा गया। इस दौरान पशु चिकित्साकर्मी चंद्रेश चनाल, राष्ट्रीय कोच अविनाश गुर्जर, कोच अजय शर्मा, पंडित शुभम बैरागी, पुखराज साहू, कुनाल, आयुष, सचिन, भव्य, रोहित, गोलू, प्रदीप, नरेंद्र, अर्जुन, पीयूष, नितिन आदि मौजूद रहे।