3990
views
views
छोटीसादड़ी। ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बारिश नही होने से किसान चिंतित हैं। इंद्रदेव को मनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में हवन किए जा रहे हैं। किसान लोकेश जणवा ने बताया कि बारिश बम्बोरी पंचायत क्षेत्र में विगत कई दिनों से अच्छी बारिश नहीं हुई। शुक्रवार को बम्बोरी में पण्डित धर्मेंद्र आमेटा के सानिध्य में इंद्रयज्ञ का आयोजन किया गया। गांव के पटेल लक्ष्मीनारायण ने बताया कि गांव में दिन भर उमस ओर बारिश का की कामना को लेकर गांव के ठाकुर लव कुमार के सानिध्य में भगवान इंद्र देव को मनाने के लिए खेत पर इंद्र यज्ञ कर इंद्रदेव को मनाया गया।